दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने 7 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया खुलासा, छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर नहर में फेंका था शव - रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सात घंटे के भीतर मर्डर केस का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियो में से एक मृतक का सगा भाई है, जिसने अपने ही भाई की हत्या की साजिश रची थी। Greater Noida Murder Case

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 8:03 AM IST

Greater Noida Murder Case

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां पर एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया जिससे घटना हादसा प्रतीत हो सके। नहर में शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। जारचा पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के भाई सहित उसके तीन दोस्तों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।

दरअसल, मृतक बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव का रहने वाला था वह शराब पीकर अक्सर अपनी मां और भाई से विवाद करता था। उसी के चलते उसके भाई राहुल चौहान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीते 6 नवंबर को उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को हादसा दिखाने के लिए जारचा थाने के प्यावली गांव के पास नहर में फेंक दिया और उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को भी वहीं पर डाल दिया जिससे यह घटना एक हादसा लगे। पुलिस को शव की सूचना मिलने के बाद शव का पंचायत नामा भरा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। मृतक आशुतोष की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर शुरू कर दी।

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से घटना में मृतक के छोटे भाई और उसके तीन साथियों का शामिल होना पाया गया। उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई रोज घर पर शराब पीकर आता था। पिछले रविवार को भी शराब पीकर आया था। मारपीट कर उसे और उसकी मां को घर से बाहर निकाल दिया था।

एडीसीपी ने बताया कि रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर राहुल ने अपने तीन दोस्त को फोन कर बुलाया। अपने भाई को मारने की योजना बनाई। बाइपास दादरी के पास कच्ची कॉलोनी में ले जाकर पहले अपने दोस्तों के साथ अपने भाई को शराब पिलवाई। उसके बाद उसका गला घोटकर हत्या कर दी। अपने भाई के शव को उसी की मोटरसाइकिल पर रखकर साक्ष्य छिपाने के आशय से मोटरसाइकिल नहर में फेंक दिया।

ABOUT THE AUTHOR

...view details