नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सेक्टर डेल्टा 2 की खस्ताहाल सड़कों से सेक्टरवासी परेशान हैं. ज्यादातर सड़कों में गड्ढे हो चुके हैं. वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए इन सड़कों पर चलना आसान नहीं है. लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. उनका कहना है कि प्राधिकरण ने जल्द ही इन सड़कों को सही नहीं किया तो सेक्टरवासी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 की सड़कें पिछले एक वर्ष से टूटी हुई हैं. जुलाई में मानसून से पहले सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाना था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इसकी कोई सुध नहीं ली. बारिश के चलते सेक्टर की टूटी सड़कों में पानी भर जाता है. ऐसे में वहां से गुजरने वाले वाहन व पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है.