दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: शिवालयों व मंदिरों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे, भक्तों की लगी कतारें - ADCP Greater Noida Ashok Kumar

सावन के महीने में शिव की आराधना का विशेष महत्व है. ग्रेटर नोएडा के शिवालय शनिवार को हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं. हरिद्वार से कावड़ लेकर आने वाले कावड़िये इस बार शनिवार और रविवार दो दिन जल चढ़ाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 5:42 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में सभी शिवालयों में शनिवार सुबह से ही हर हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं. मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है वहीं हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों ने पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाया फिर बेलपत्र भांग-धतूरा सहित जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. दरअसल, सावन में हरिद्वार से कावड़ लेकर आने वाले कावड़िया शिव मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंदिरों में कावड़ियों से अलावा अन्य भक्त भी भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए लाइन लगाए लगे हुए हैं.

ग्रेटर नोएडा के पंडित श्री कृष्ण ने बताया कि शनिवार रात्रि आठ बजे से जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त है. वहीं रविवार सुबह छह बजे से रात्रि तक शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाएगा. इस बार हरिद्वार से आने वाले कावड़िए शनिवार और रविवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे उसको लेकर मंदिरों में काफी तैयारियां की गई हैं.

नोएडा ग्रेटर नोएडा के सभी शिव मंदिरों पर शनिवार सुबह से भक्तों का ताता लगा हुआ है. ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के भाईपुर ब्रह्मानंद स्थित नागेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. नानकेश्वर मंदिर में दूर-दूर से भक्त पूजा के लिए आते हैं. यहां पर भी सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: सावन मास की शिवरात्रि: सात मंजिला मंदिर में पारद शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे कांवड़िये

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने रबूपुरा स्थित शिव मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर निर्देशित किया. शनिवार सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है.

ये भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2023: कल दूधेश्वर नाथ मंदिर में शुरू होगा श्रावण शिवरात्रि का जलाभिषेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details