नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम किसी भी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन में शादी समारोह के दौरान देखने को मिला. यहां फार्म हाउस के बाहर से दबंग गन पॉइंट पर एक युवक को कार में डालकर सुनसान जगह ले गए, जहां पर उसके साथ लाठी-डंडों व रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया और उसे वहीं फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है.
सेक्टर अल्फा में अपने दोस्त की बहन की शादी के समारोह में गए मकोड़ा गांव निवासी उज्जवल भाटी को दबंगो ने वाईएमसीए फार्म हाउस के बाहर से गन पॉइंट पर उठा लिया. और सिरसा गोल चक्कर के पास सुनसान जगह पर उसके साथ मारपीट करने के साथ ही जानलेवा हमला किया गया. गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं पीड़ित के पिता सतेंद्र भाटी की तहरीर पर थाना बीटा-2 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
ग्रेटर नोएडा: शादी समारोह से गन पॉइंट पर उठाकर युवक के साथ मारपीट, जानलेवा हमला
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक शादी समारोह से उज्जवल भाटी को दूसरे पक्ष के लोग जबरन कार में डालकर ले गए और उसके साथ मारपीट की गई. गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसके पिता की तहरीर पर थाना बीटा-2 में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उज्जवल का दूसरे पक्ष से पहले से विवाद चल रहा था और उस मामले में भी मारपीट का मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी हैं अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Liquor Smuggling in Delhi: स्पेशल स्टाफ ने दो शराब तस्करों को दबोचा, बीयर के कार्टून बरामद
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक शादी समारोह से उज्जवल भाटी को दूसरे पक्ष के लोग जबरन कार में डालकर ले गए और उसके साथ मारपीट की गई. गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसके पिता की तहरीर पर थाना बीटा-2 में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उज्जवल का दूसरे पक्ष से पहले से विवाद चल रहा था और उस मामले में भी मारपीट का मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी हैं अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
पीड़ित के पिता सतेंद्र भाटी ने बीटा-2 थाने में 5 आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. अपनी तहरीर में उन्होंने सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव निवासी श्यामवीर बिधूड़ी, लक्की बिधूड़ी और राजीव बिधूड़ी उर्फ नंदू सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है मामले की जांच कर रही है.