नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक कंपनी के सुपरवाइजर से तमंचे के बल पर एक लाख की लूट को अंजाम दिया. बदमाश पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने दनकौर पुलिस से मामले की शिकायत की है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, मूलरूप से गोरखपुर निवासी तेज प्रताप सिंह यमुना प्राधिकरण के लिए केबल बिछाने का कार्य करने वाली कंपनी में सुपरवाइजर हैं. उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह ग्रेटर नोएडा से कंपनी का एक लाख रुपये कैश लेकर अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी गुलफाम के साथ बाइक पर सवार होकर दनकौर जा रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने तमंचा निकालकर सुपरवाइजर को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद उसके पास से एक लाख रुपये लेकर बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शराब तस्करी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार