बिसरख में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चला ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को बिसरख में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया है और करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया है. कुछ अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश की जा रही थी. वहीं, खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग व भूलेख विभाग को अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसडीएम शरदपाल के नेतृत्व में वर्क सर्किल तीन के प्रभारी आरए गौतम, प्रबंधक राजेश निम व सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने पुलिस प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.
25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर किया जा रहा था अवैध कब्जा
बिसरख के खसरा नंबर 745, 746 और 747 की 25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था और अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा यहां अवैध रूप से मकान और दुकान बनाया जा रहा था. प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 की नोटिस दी गई थी, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा, जिसके चलते स्थानीय पुलिस व प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मदद से गुरूवार को इन तीनों खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया गया है.
करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपये होने का आकंलन किया गया है. कार्रवाई सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक करीब तीन घंटे तक चली. इस कारवाई में नौ जेसीबी व चार डंफर का इस्तेमाल किया गया था. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें:Child marriage in Assam: असम में बाल विवाह के खिलाफ अभियान, 50 पति गिरफ्तार