नई दिल्ली/नोएडा: छठ महापर्व को लेकर घाटों पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व प्रशासन ने छठ महापर्व को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में बने सभी घाटों की सफाई को 24 घंटे में पूरा करने का निर्देश दिया है. सफाई विभाग को यह निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स को भी चेतावनी दी गई है.
24 घंटों में घाटों की सफाई: ग्रेटर नोएडा में छठ महापर्व को लेकर प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है. ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा इंडियन पुल के पास जलपुरा तालाब के पास, विद्यापति नगर कॉलोनी के समीप, जलपुरा गौशाला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप, जलपुरा शमशान घाट के सामने प्लेग्राउंड पर घाट सहित अन्य जगहों पर भी ग्रेटर नोएडा में घाट बनाए गए हैं. सभी घाटों की साफ सफाई 24 घंटे में करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं। छठ महापर्व शुक्रवार 17 नवंबर को नहाए खाए से शुरू हो गया है जो सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर समाप्त होगा. ऐसे में घाटों की साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी और चिकित्सा अन्य सुविधाओं को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं.
कंट्रोल बोर्ड की स्थापना: छठ पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रशासन की ओर से कंट्रोल बोर्ड की भी स्थापना कराई है. कंट्रोल बोर्ड में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, फायर विभाग, जिला पंचायत राज विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके. इसके साथ यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिले में जहां-जहां पर भी छठ घाट बनाए गए हैं, वहां पर जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती भी की जाए. प्रशासन में प्राधिकरण ने छठ घाटों पर साफ सफाई, बेरीकेडिंग, चेंजिंग रूम, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है.