नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण की सीईओ की ऋतु माहेश्वरी ने नोएडा के सेक्टर 21a स्टेडियम में शुक्रवार को तीन दिवसीय फ्लावर शो का उद्घाटन किया. पहले दिन काफी संख्या में लोग खूबसूरत फूलों को देखने पहुंचे. लोग दूल्हा दुल्हन की फूलों से बनी स्टेच्यू के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने में मशगूल दिखे. आपको बता दें कि करीब 75 भागीदार इस शो में हिस्सा ले रहे हैं. शो में उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के फूलों और पौधों को प्रदर्शित किया. फ्लावर शो में बेहतरीन पौधों और फूलों का प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा.
नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय फ्लावर शो का शानदार आगाज - CEO Ritu Maheshwari
कोरोना के चलते पिछले 2 सालों में नोएडा स्टेडियम में फ्लावर शो नहीं हुआ था. हालात सामान्य होने के बाद इस साल प्राधिकरण की तरफ से तीन दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन किया गया. फ्लावर शो का उद्घाटन शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित के साथ किया. उन्होंने फ्लावर शो में लगाए गए फूलों और पौधों को देखा. इस दौरान लोगों ने फूलों के साथ सेल्फी भी ली. फ्लावर शो में शनिवार और रविवार को अत्यधिक भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:MCD Standing Committee Election: BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव अमान्य घोषित करने की मांग
कोरोना के चलते पिछले 2 सालों में नोएडा स्टेडियम में फ्लावर शो नहीं हुआ था. हालात सामान्य होने के बाद इस साल प्राधिकरण की तरफ से तीन दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन किया गया. फ्लावर शो का उद्घाटन शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित करने के साथ किया. उन्होंने फ्लावर शो में लगाए गए फूलों और पौधों को देखा. इस दौरान लोगों ने फूलों के साथ सेल्फी भी ली. फ्लावर शो में शनिवार और रविवार को अत्यधिक भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि कोरोना के चलते 2 साल फ्लावर शो नहीं किया गया था. अब स्थिति सामान्य होने पर हॉर्टिकल्चर और नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से इसे पुनः आयोजित किया गया है. इस फ्लावर शो में नई प्रजाति के फूलों और पौधों को प्रदर्शित किया जाएगा. फ्लावर शो का उद्देश्य वातावरण को बेहतर बनाना और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. फ्लावर शो में भाग लेने वालों को अच्छे पौधों और फूलों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. कुल करीब 75 भागीदारों ने इस फ्लावर शो में हिस्सा लिया है.
इसे भी पढ़ें:Delhi LG Vs CM: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश- LG से सीधे आदेश लेना बंद करें