दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेनो वेस्ट के फ्लैट में लगी अचानक आग से लाखों का सामान जलकर खाक, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

ग्रेनो वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र की रॉयल नेस्ट सोसायटी के फ्लैट में शुक्रवार को अचानक आग लग (A fire broke out in flat of Royal Nest Society) गई, जिसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. जिस समय फ्लैट में आग लगी, उस समय फ्लैट में कोई नहीं था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेनो वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र की रॉयल नेस्ट सोसायटी के फ्लैट में शुक्रवार को अचानक आग लग (A fire broke out in flat of Royal Nest Society) गई, जिसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. जिस समय फ्लैट में आग लगी, उस समय फ्लैट में कोई नहीं था.

बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि रॉयल नेस्ट सोसायटी के फ्लैट नंबर एन5/807 में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि इस फ्लैट में रोशन अपने पालतू कुत्ते के साथ रहता था. शाम को वह कुत्ते को साथ लेकर टहलने गए तभी अचानक फ्लैट में आग लग गई. संभावना है कि किचन में रखे रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर फटने से आग लग गई, जिस पर फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

रॉयल नेस्ट सोसाइटी में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ेंः नोएडा की हाइड पार्क सोसाइटी में हुई हिंसक मारपीट, वीडियो वायरल

फ्लैट में आग लगने से पूरा फ्लैट जलकर खाक हो गया और उसमें रखा लाखों का सामान भी जल गया. आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर के फटने से आग लगी है. इसमें फायर विभाग के कर्मचारी के साथ सोसाइटी के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details