नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक मंदिर में बुधवार देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. इस दौरान मंदिर में रखी सभी मूर्तियों को खंडित कर दिया गया. जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित कर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
दरअसल बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत रीछपाल गढ़ी गांव स्थित मंदिर में यह तोड़फोड़ की गई. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया गया. बाद में पुलिस ने लोगों को शांत कराया. सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि गुरुवार की सुबह अस बारे में सूचना मिली थी. प्रथम दृष्या लग रहा है कि घटना को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अंजाम दिया गया है. आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस व अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाई जा रही है.