नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः आगामी फरवरी माह में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन किया (Global Investor Summit will be organized in UP in February) जा रहा है. उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कई देशों के दौरे पर है. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी आस्ट्रेलिया और सिंगापुर के दौरे पर हैं, जहां वे रोड शो कर रहे हैं.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी आस्ट्रेलिया और सिंगापुर के कई फोरम पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विकास मॉडल को प्रदर्शित कर निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आकर्षित करने में सफल रही हैं. सीईओ ने निवेशकों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश करने के लिए आह्वान किया है. ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल के जरिए उत्तर प्रदेश में निवेश के द्वार खुले हैं. कई निवेशक ग्लोबल इनवेस्टर समिट का हिस्सा बनकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश के लिए तैयार हैं.
उत्तर प्रदेश में आगामी फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 होने वाली है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने बड़े निवेश का लक्ष्य रखा है और सभी प्राधिकरण को उनके लिए अलग-अलग निवेश का लक्ष्य दिया गया है. उसी निवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर दौरे पर है. वहां पर रोड शो कर प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं और यहां पर निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रह हैं.