नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार थाना क्षेत्र से लापता शीशा कारोबारी गौरव जैन की हत्या का मामला सामने आया है. गौरव का शव नागलोई इलाके से बरामद किया गया है. लाश मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मृतक के जीजा ने बताया कि वह लोग आईपी एक्सटेंशन इलाके में रहते है. गौरव जैन की आनंद विहार थाना इलाके में सजावट में इस्तेमाल किए जाने वाले शीशे की दुकान है. गौरव मंगलवार शाम को दुकान से वापस नहीं लौटे तो दुकान के स्टाफ को कॉल किया गया. जहां से पता चला कि गौरव मंगलवार 4 बजे के करीब ही दुकान बंद करवा कर चले गए थे. जिसके बाद देर रात मामले की शिकायत आनंद विहार थाना में दर्ज कराई गई. बुधवार को रणहौला थान अंतर्गत नांगलोई इलाके में हाथ पैर बंधा गौरव का शव बरामद हुआ.