नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 58 में हेल्थकेयर सेंटर में काम करने वाली एक युवती ने एक युवक पर अश्लील हरकत करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवती का कहना है कि आरोपी पहले के एक मुकदमे को वापस लेने के लिए उस पर दबाव बना रहा था.
ये भी पढ़ें: Crime in Noida: नोएडा में वॉक पर निकली कर्नल की बेटी के साथ अभद्रता
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित एक हेल्थ केयर सेंटर में काम करने वाली युवती ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत में उसने कहा है कि वह बुधवार को अपने ऑफिस से काम करके निकली तभी अल्तमश आलम नामक युवक वहां आया और उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी.
पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज का पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता के अनुसार उसने आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद में पूर्व में एक मुकदमा दर्ज करवाया है. वह उक्त मुकदमे को वापस लेने के लिए उसे पर दबाव बना रहा है. थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की लोकेशन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. घटना में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: हेड मसाज कराने गई महिला के साथ छेड़छाड़, शिकायत करने पर दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी