नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुभाष मोहल्ले में एक 17 साल की युवती ने महिला दुकानदार पर कई राउंड फायरिंग (girl shot woman shopkeeper in delhi) कर दी. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और युवती को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. भजनपुरा थाने की पुलिस अब युवती से पूछताछ कर रही है.
घायल महिला की पहचान खुर्शीदा के रूप पर हुई है. पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5:30 बजे भजनपुरा में पीसीआर कॉल मिली कि भजनपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष मोहल्ले में एक युवती ने महिला को गोली मार दी है. इसपर भजनपुरा के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि घायल महिला खुर्शीदा को तब तक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. पूछताछ करने पर पता चला कि खुर्शीदा किराने की दुकान चलाती है. शनिवार को करीब 16-17 साल की एक युवती दुकान पर आई और महिला पर गोली चला दी. प्राथमिक जांच में आगे पता चला कि युवती ने वर्ष 2021 में खुर्शीदा के बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 328/376 और 4 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.