दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cyber Fraud: पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में युवती ने गंवाए 16.59 लाख रुपये, जानें पूरा मामला - delhi ncr latest news

ग्रेटर नोएडा में युवती के साथ 16 लाख रुपये से अधिक की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. युवती ने ये पैसे घर बैठे पैसे कमाने के चक्कर में गंवाए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

cyber fraud in noida
cyber fraud in noida

By

Published : Jul 11, 2023, 6:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटरनोएडा में युवती को घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर, साइबर ठगों ने 16 लाख 59 हजार रुपये की ठगी की. इसके बाद युवती ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा मामला दर्ज कराया है.

दरअसल ठगों ने युवती को यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने और वीडियो लाइक करने का झांसा देकर अपना शिकार बनाया. जेपी ग्रीन सोसाइटी की श्रेया गुप्ता ने बताया कि 30 मई को उसके व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया. इसमें दिए गए नंबर पर कॉल करने पर व्यक्ति ने खुद को एक नामी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया और कहा कि उसे यह फोन नंबर लिंक्डइन और नौकरी डॉटकॉम से मिला है.

ठगों ने बताया कि वह व्यापार को बढ़ा रहे हैं. अगर वह भारत में यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कराएगी तो उसे 150 रुपये मिलेंगे. इसके बाद जब श्रेया ने चैनल सब्सक्राइब किया तो उसके खाते में 150 रुपये आ गए. इसके बाद कई अन्य टास्क देकर ठगों ने श्रेया के खाते में मामूली रकम डाली. फिर उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें गिरोह के अन्य सदस्य भी थे. ग्रुप में गिरोह के सदस्य निवेश पर भारी मुनाफा होने का स्क्रीनशॉट डाल रहे थे, ताकि युवती को विश्वास में लिया जा सके. ठगों ने कहा कि टेलीग्राम में रोजाना 25 टास्क मिलेंगे. हर टास्क करने पर 50 रुपये मिलेंगे. फिर एक लिंक दिया और कहा कि यहां से टास्क मिलेगा. इसके बाद ठगों की बात में आकर युवती ने जिंदगीभर की जमा पूंजी के साथ ही दोस्तों से रकम लेकर भी निवेश कर दी.

उन्होंने युवती से कहा कि ज्यादा पैसा कमाना है तो प्रीपेड टास्क करना पड़ेगा. इसके लिए एक हजार रुपये पेटीएम में ट्रांसफर करने पर 1,300 रुपये मिलेंगे. श्रेया ने एक हजार रुपये भेजे और टास्क पूरा करने पर उसे 1,300 रुपये प्राप्त हो गए. इससे श्रेया को आरोपियों पर भरोसा हो गया. इसके बाद ठगों ने 15 हजार रुपये लेकर टास्क दिया और 20 हजार रुपये वापस किए. इसी क्रम में युवती ने मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में युवती ने 16 लाख रुपये से अधिक की रकम निवेश कर दी. जब ठग द्वारा उसपर और निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तो उसे ठगी की आशंका हुई. पैसे वापस मांगने पर ठगों ने युवती को टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया और नंबर भी बंद कर लिया. इस ठगी के पीछे नाइजीरियन गिरोह के होने की बात कही जा रही है. साइबर थाना प्रभारी रीता यादव ने कहा है कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इसमें जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-परिवार को बंधक बनाकर लूट को दिया अंजाम, पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोचा

वहीं एक अन्य मामले में 14 वर्षीय किशोरी पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है. बताया गया कि काले रंग की पोशाक में आए युवक ने किशोरी के सिर पर डंडे और चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं किशोरी के पिता की शिकायत पर क्टर-126 थाने की पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद से किशोरी सदमे में है.

यह भी पढ़ें-दरियागंज ज्वेलरी शोरूम से चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी के आभूषण गोंडा से बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details