नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए युवतियों द्वारा चैटिंग के ( blackmailing by making obscene videos) दौरान अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. नोएडा के एक वकील भी ऐसे ही गैंग के चंगुल में फंस गए. वकील से आरोपी युवती ने वीडियो डिलीट करने के एवज में 20 हजार रूपये की मांग की है. पीड़ित वकील ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत की है.
नोएडा दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति जिला कोर्ट में वकील हैं. उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि करीब 7 दिन पहले एक अज्ञात युवती ने फेसबुक पर उनको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया. उसके बाद युवती ने मैसेंजर के जरिए कई दिन तक उनसे बातें की और बाद में उनका नंबर भी युवती ने ले लिया. पीड़ित का कहना है कि करीब तीन दिन पहले युवती ने व्हाट्सएप पर उनको अश्लील वीडियो कॉलिंग की थी.
ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार