नई दिल्ली/गाजियाबादःकिसान नेता राकेश टिकैत के दिल्ली जाने के आह्वान के बाद दिल्ली-यूपी-गाजीपुर बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस बॉर्डर पर तैनात है. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए आरएएफ को भी बॉर्डर पर तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैनर लगाकर साफ कर दिया है कि यहां धारा 144 लागू है और इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. पीएम मोदी द्वारा देश की नई संसद का उद्घाटन किया गया है. ऐसे में अगर कोई भी उसमें बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो दिल्ली पुलिस उसके साथ आज नरमी नहीं बल्कि सख्ती के साथ पेश आएगी.
किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार रात बयान जारी कर कहा था कि कल का दिल्ली जाने का प्रोग्राम है. प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के घरों पर फोर्स लगा रखी है. प्रशासन सुबह 10:00 बजे तक फोर्स हटा ले. अभी हमारा एक दिन का प्रोग्राम है, गाड़ी से जाएंगे. अगर कल सुबह 10:00 बजे तक किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी के घर पर चोट लगी रही तो हम दिल्ली गाड़ी से नहीं ट्रैक्टर से जाएंगे.