दिल्ली

delhi

दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए गाजियाबाद की ADM ऋतु सुहास को लखनऊ में किया गया सम्मानित

By

Published : Dec 3, 2022, 8:07 PM IST

गाजियाबाद की अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास को दिव्यांग लोगों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाने (empowerment of disabled people) के लिए सम्मानित किया गया है. उन्हें लखनऊ में डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए ADM प्रशासन ऋतु सुहास को लखनऊ में किया गया सम्मानित
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए ADM प्रशासन ऋतु सुहास को लखनऊ में किया गया सम्मानित

नई दिल्ली :कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जो व्यक्तिगत रुचि लेकर समाज के निर्बल वर्ग व असहाय लोगों की मदद करने में सदैव आगे रहते हैं. ऐसी ही अधिकारी के रूप में गाजियाबाद की अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास हैं. ये विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगजनों का न केवल मनोबल बढ़ाने का काम कर रही हैं बल्कि दिव्यांगजनों के बीच अपनत्व का भाव भी पैदा कर रही हैं. इसी के लिए उन्हें विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर शनिवार को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से सम्मानित किया गया (adm ritu suhas honored).

प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित : यह एक बड़ी उपलब्धि है जो गाजियाबाद जनपद के नाम जुड़ी है. दिव्यांगजनों के कल्याण और उनके सशक्तिकरण व पुनर्वास के लिए गठित समिति की ओर से पूरे उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जनपद को पहले नंबर पर घोषित किया गया. एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास को सम्मानित करने के लिए लखनऊ आमंत्रित किया गया था. विभाग की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें ऋतु सुहास को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

दिव्यांगजनों के लिए किए काम की खूब हुआ सराहना :ऋतु सुहास ने गाजियाबाद में दिव्यांगजन को सशक्त एवं बाधामुक्त वातावरण मुहैया कराने व उनमें आत्मविश्वास का भाव पैदा करने के लिए समावेशी लोकतंत्र की ओर प्रेरित किया. कांवड़ यात्रा के दौरान उन्हें समानता एवं गर्व का अनुभव हो इसके लिए ऐसे प्रयास किए कि सभी जनपदवासियों ने उनके इन कार्यों की खूब सराहना की. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान ऋतु सुहास ने जनसहयोग से 60 दिव्यांग बूथ बनाए, जिन पर दिव्यांगजनों ने मतदान किया. मतदान करने के बाद सभी दिव्यांजनों को बूथ पर ही सम्मानित किया गया. जनपद के सभी बूथ बाधामुक्त बनाए गए.

ये भी पढ़ें : -अब हिन्दू रक्षा दल ने JNU के गेट और दीवारों पर लिखा हेट स्लोगन, नारेबाजी भी की


जनपद में दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि में मतदान पर्ची बनवाने का काम किया गया, लेखपालों के माध्यम से ऐसी मतदाता पर्चियों को दिव्यांगजनों को वितरित कराया गया. एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास का ही प्रयास था कि जिले में 12 हजार 375 दिव्यांग मतदाता बनाए गए. दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए 26 जनवरी, 2022 को उनके साथ झांकी निकाली गई. वेबिनार और टॉक शो का आयोजन किया गया. दिव्यांजनों के लिए पोस्टल बैलेट की भी सुविधा दिलाई गई. गत विधानसभा चुनाव में 823 दिव्यांगों ने पोस्टल बैलेट से घर बैठे ही मतदान किया.

दिव्यांग कांवड़ियों का जिले में किया गया था स्वागत : कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मित्र बनाए गए, यू ट्यूब वीडियो के माध्यम से संदेश व अधिकारियों के नंबर जारी किए गए और दिव्यांग कांवड़ियों का जिले में स्वागत किया गया. दिव्यांगजन कांवड़ियों की सुविधा के लिए रैंपयुक्त मोबाइल टॉयलेट जगह-जगह लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें : -एमसीडी की सत्ता का 1.45 करोड़ वोटर करेंगे फैसला, वोटिंग रविवार को

ABOUT THE AUTHOR

...view details