दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Passport Portal Hacked: बीवी जाना चाहती थी विदेश, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने हैक किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का सिस्टम - पासपोर्ट का पासवर्ड हैक करनेवाला गिरफ्तार

गाजियाबाद के रहनेवाले राजाबाबू शाह (27) ने बीवी को इंप्रेस करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय के सिस्टम को ही हैक कर लिया और तीन फाइलों को मंजूर कर दिया. उसकी बीवी विदेश जाकर नौकरी करना चाहती थी. पुलिस ने लंबी जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 16, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 8:57 PM IST

नई दिल्ली/मुंबईःएक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी बीवी को इंप्रेस करने के लिए हैकर तक बन बैठा. लेकिन उसका यह तरीका उसके लिए भारी पड़ गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी की पहचान यूपी के गाजियाबाद निवासी राजाबाबू शाह (27) के तौर पर हुई है. मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने राजाबाबू को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, राजबाबू ने पिछले साल 24 सितंबर को सरकारी अवकाश के दिन पासपोर्ट कार्यालय के सिस्टम का पासवर्ड हैक कर लिया था और तीन फाइलों को मंजूरी दे दी. 26 सितंबर को यह घटना पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों के संज्ञान में आई. जांच में यह पता चला कि एक महिला अधिकारी की आईडी से तीन फाइलें मंजूर की गई थी. इन फाइलों को पासवर्ड हैक कर स्वीकृत किया गया था. ये फाइलें मुंबई की महिलाओं की थीं.

साइबर पुलिस की साउथ रीजनल डिवीजन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी. इसी तरह जिन तीन महिलाओं की फाइलें क्लियर की गईं, उनसे भी गहन पूछताछ की गई. उनमें से एक महिला विदेश में नौकरी करने के लिए जाना चाहती थी, इसलिए उसने भी आवेदन दिया था. वहीं, उसके पति राजाबाबू को तकनीकी जानकारी थी. इसी शक के आधार पर राजाबाबू को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. राजाबाबू ने साइबर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी विदेश जाना चाहती है और उसे इंप्रेस करने के लिए पासवर्ड हैक कर पासपोर्ट को मंजूरी दे दी.

ये भी पढ़ेंः Swara Bhaskar Wedding : स्वरा भास्कर ने इस नेता से की कोर्ट मैरिज, प्रदर्शन के दौरान हुआ था प्यार

पासवर्ड की हैकिंग दिल्ली से हुई थीःआरोपी राजाबाबू ने एक महिला अधिकारी की आईडी से मुंबई की तीन महिलाओं की पासपोर्ट फाइलें मंजूर की थी. इस मामले में जांच दिल्ली भेजी गई थी. वहां से जैसे ही आईपी एड्रेस की जानकारी मिली तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पासवर्ड आईडी हैक कर इस घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद जांच आगे बढ़ी. पासपोर्ट शाखा 2 में पुलिस इंस्पेक्टर पांडुरंग सावंत की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. विदेश मंत्रालय ने इसके लिए पासपोर्ट पोर्टल बनाया और उसका सर्वर और सिस्टम दिल्ली में पाया गया था.

ये भी पढ़ेंः Nikki Yadav murder case: 250 पुलिसकर्मी 35 KM का खंगालेंगे सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश शुरू

Last Updated : Feb 16, 2023, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details