नई दिल्ली/मुंबईःएक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी बीवी को इंप्रेस करने के लिए हैकर तक बन बैठा. लेकिन उसका यह तरीका उसके लिए भारी पड़ गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी की पहचान यूपी के गाजियाबाद निवासी राजाबाबू शाह (27) के तौर पर हुई है. मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने राजाबाबू को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, राजबाबू ने पिछले साल 24 सितंबर को सरकारी अवकाश के दिन पासपोर्ट कार्यालय के सिस्टम का पासवर्ड हैक कर लिया था और तीन फाइलों को मंजूरी दे दी. 26 सितंबर को यह घटना पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों के संज्ञान में आई. जांच में यह पता चला कि एक महिला अधिकारी की आईडी से तीन फाइलें मंजूर की गई थी. इन फाइलों को पासवर्ड हैक कर स्वीकृत किया गया था. ये फाइलें मुंबई की महिलाओं की थीं.
साइबर पुलिस की साउथ रीजनल डिवीजन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी. इसी तरह जिन तीन महिलाओं की फाइलें क्लियर की गईं, उनसे भी गहन पूछताछ की गई. उनमें से एक महिला विदेश में नौकरी करने के लिए जाना चाहती थी, इसलिए उसने भी आवेदन दिया था. वहीं, उसके पति राजाबाबू को तकनीकी जानकारी थी. इसी शक के आधार पर राजाबाबू को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. राजाबाबू ने साइबर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी विदेश जाना चाहती है और उसे इंप्रेस करने के लिए पासवर्ड हैक कर पासपोर्ट को मंजूरी दे दी.