दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Viral Video: आधी रात को गलियों में फरसा लेकर घूमता था एक व्यक्ति, जानिए क्यों - फरसा लेकर घूमने वाले को पुलिस ने पकड़ा

गाजियाबाद में एक व्यक्ति का रात को फरसा लेकर गली में घूमते वीडियो वायरल हुआ है. उसको इस तरह से कई बार देखा गया, जब वह अपने हाथ में हथियार लेकर घूम रहा है और किसी के साथ लड़ाई कर रहा है. क्या है पूरा मामला, वह क्यों ऐसा करता है, जानते हैं खबर में.

Ghaziabad Viral Video
Ghaziabad Viral Video

By

Published : Jan 30, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 5:52 PM IST

गाजियाबाद वायरल वीडियो.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रात होते ही एक व्यक्ति हाथ में फरसा लेकर गलियों में निकल जाता है. इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी में फरसा लेकर घूमते हुए आरोपी को देखा जा सकता है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थानाक्षेत्र के गांव गदाना का है. यहां एक व्यक्ति को हाथ में फरसा लेकर घूमते कई बार देखा गया. पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए, जिसमें उसको संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया. यह सीसीटीवी वायरल भी हो गया, जिसके बाद सवाल उठने लगा कि आखिरकार रात के समय यह व्यक्ति फरसा लेकर रोड पर क्यों निकलता है? पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. उसके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. सीसीटीवी में यह भी देखा गया था कि एक व्यक्ति ने गली में उसे फरसा लाने को लेकर ऐतराज जताया था, जिसके बाद दोनों के बीच बहस भी हुई थी.

इस मामले में एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह फरसा कहां से लेकर आया था और उसका मकसद क्या था. हालांकि, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि आरोपी द्वारा किसी व्यक्ति को हत्या के लिए चिह्नित किया गया था और उसी को मारने के लिए फरसा लेकर रोड पर आया था. गली में इन दिनों रात के समय जिसने भी आरोपी को फरसा ले जाते हुए देखा, वह दहशत में आ गया. इस मामले में अभिषेक नाम के एक युवक ने पुलिस को सोशल मीडिया पर शिकायत दी, जिसका कहना था कि उसके टुकड़े करने के लिए आरोपी फरसा लेकर आया था.

ये भी पढ़ें: सीएम अरविंद केजरीवाल आज लॉन्च करेंगे रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी की सुपर साइट

Last Updated : Jan 30, 2023, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details