यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों का ट्रैफिक पुलिस कर रही चालान नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में स्टंट वालों की कमी नहीं है. आए दिन यहां लोग अलग-अलग तरीके से स्टंट करते हुए देखे जाते हैं. लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए तरह-तरह के करतब करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो गाजियाबाद के एनएच 24 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का वायरल हुआ है, जिसमें एक बुलेट बाइक पर चार से ज्यादा लड़के सवार हैं और एक लड़के को साइड में लटकाया हुआ है. ये लड़के हाईवे पर बेखौफ तरीके से अपनी बुलेट बाइक को दौड़ा रहे हैं और इनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो 8 मई का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए 4000 का चालान किया है.
ये भी पढ़ें:ओडिशा में राष्ट्रपति के भाषण के दौरान बिजली गुल होने के मामले में राज्यपाल ने सरकार से मांगी रिपोर्ट
गाजियाबाद की यातायात पुलिस सड़कों पर सक्रिय नजर आ रही है. चाहे कोई वायरल वीडियो हो या फिर सड़क पर कोई प्रदूषण फैलाता वाहन यातायात पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूटर से बहुत ज्यादा धुआं निकल रहा है. यातायात पुलिस ने उसका भारी-भरकम चालान किया है. साथ ही एक बाइक पर चार से अधिक लोगों की सवारी पर भी यातायात पुलिस ने उसका चालान किया है.
डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाह ने बताया कि यातायात पुलिस समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाकर स्कूल-कॉलेज, मॉल आदि में ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करती रहती है. इसके बावजूद कुछ लोग ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते हैं. ऐसे लोगों पर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर है. नियम तोड़ने वाले यातायात नियमावली के तहत दंडित किया जाता है.
ये भी पढ़ें:Jan Chetna Abhiyan: बिधूड़ी बोले- आठ साल में बहुत पिछड़ गई दिल्ली, भ्रष्टाचार से हो गई खोखला