गाजियाबाद में चोरी के आरोप में छात्रों ने की युवक की पिटाई नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चोरी के आरोप में कुछ छात्रों ने एक युवक की सड़क पर पिटाई कर दी. छात्रों ने युवक को जमीन पर गिरा दिया और उसे लात मारी. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसका संज्ञान लेते हुए ट्विटर पर पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है.
मामला गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित एक प्राइवेट कॉलेज के पास का है. जहां का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते हुए देखे जा सकते हैं. पीटने वाले लोग कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं जिन्होंने यूनिफॉर्म पहनी हुई है. बताया जा रहा है कि छात्रों ने युवक पर चोरी का आरोप लगाया था जिसके बाद उसको पीटा गया. घटनास्थल के पास में ही अर्थला मेट्रो स्टेशन है.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest : दिल्ली पुलिस ने खेल मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट
घटना के वक्त वहां काफी भीड़ लग गई लेकिन युवक को बचाने की कोशिश काफी देर बाद शुरू की गई. इस बीच वह बुरी तरह से चोटिल हो चुका था. तब तक लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामले में जांच के आदेश
वीडियो जमकर वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. वीडियो का अवलोकन करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह कहां है और क्या किसी ने उसे प्राथमिक उपचार दिलवाया या नहीं यह भी जांच का विषय है. पुलिस वीडियो के आधार पर घायल युवक की पहचान करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी, जंतर-मंतर पर गुजारी रात, स्वाति मालीवाल ने कही ये बातें