दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दुल्हन के बेडरूम में खुफिया कैमरा, मुकदमा दर्ज - दुल्हन के कमरे में खुफिया कैमरा

गाजियाबाद में सुहाग रात पर दुल्हन के कमरे में खुफिया कैमरा लगाने का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि आरोप दुल्हन के ससुर पर लगा है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुर ने उसके कमरे में खुफिया कैमरा लगाकर पति के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं और उससे पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है. इस काम में सास और बाकी ससुराल वाले भी शामिल हैं.

दुल्हन के बेडरूम में खुफिया कैमरा
दुल्हन के बेडरूम में खुफिया कैमरा

By

Published : Dec 5, 2022, 5:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक युवती ने अपने ससुर पर पति के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. मामल में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुर ने उसके कमरे में खुफिया कैमरा लगाकर पति के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं और उससे पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है. इस काम में सास और बाकी ससुराल वाले भी शामिल हैं.

मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके का है. विजयनगर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले उसकी शादी अमीर हमजा नाम के व्यक्ति से हुई थी. अमीर हमजा से शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि उसका पति बीमार है. उसे दौरे पड़ते हैं. आरोप है कि जब उसने इस बारे में ससुराल वालों से पूछा तो बताया गया कि पहले से अमीर हमजा का इलाज चल रहा है. शादी होने के बाद पीड़िता ने इस बात को स्वीकार कर लिया. इस बीच आरोप है कि एक दिन पीड़िता के ससुर ने उसे कुछ तस्वीरों के बारे में बताया और ब्लैकमेल किया.

दुल्हन के बेडरूम में खुफिया कैमरा

ये भी पढ़ेंः MCD Election: मतदाता सूची में नाम नहीं, नेता और जनता ने चुनाव आयोग से की शिकायत

ससुर ने कहा कि सुहागरात वाले दिन की तस्वीरें उसके पास हैं. उसके कमरे में खुफिया कैमरा लगाया गया था. ये सुनते ही पीड़िता के पैरों तले की जमीन खिसक गई. उसने इस बात की शिकायत जब अपनी सास को की उन्होंने भी इस मामले में उसकी मदद नहीं की. इसके बाद पीड़िता ने अपने मायके में रहना ठीक समझा. लेकिन आरोप है कि उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. ससुर ने उस पर अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. इससे पीड़िता और ज्यादा भयभीत हो गई और कुछ समय पहले अपने मायके चली गई.

आरोप है कि ससुराल वाले वहां भी पहुंच गए और परिवार वालों के साथ मारपीट की. उन्होंने धमकी दी है कि अगर पीड़िता वापस घर नहीं आई तो अंजाम भुगतना होगा. पीड़िता की शिकायत पर विजयनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिकायत में पीड़िता ने ससुर, सास, दो ननद और एक देवर के साथ ही अपने पति का नाम भी दिया है. मामले में दहेज की धाराएं भी लगाई गई हैं. डीसीपी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है. अभी तक किसी तरह की कोई फोटो सामने नहीं आई है. लगाए गए आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details