नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक इलाके से पुलिस ने कुछ लोगों को आपत्तिजनक पुस्तकें और पर्चियां बांटने के आरोप में हिरासत में लिया है. इन पर एक धर्म विशेष का प्रचार करते हुए दूसरे धर्म के लोगों को उस धर्म विशेष से जोड़ने की कोशिश करने का आरोप है. पुलिस ने कथित आपत्तिजनक साहित्य बरामद कर लिया गया है. आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो वे लोग खुद को बाबा रामपाल का अनुयाई बताने लगे.
मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के निशांत कॉलोनी का है. यहां कुछ लोग पुस्तकें और पर्चियां बांट रहे थे. स्थानीय लोगों ने जब उनसे पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थोड़ी देर में विश्व हिंदू परिषद की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. उनसे कथित आपत्तिजनक पुस्तकें और पर्चियां बरामद कर ली गई हैं. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे सिर्फ धर्म का प्रचार कर रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भोपाल सिंह का कहना है कि वे लोग एक धर्म विशेष की बात करते हुए समाज को तोड़ने का काम कर रहे थे.
मामले में लोनी के एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि निशांत कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा अपने पंथ विशेष के संबंध में पर्ची वितरण और अपने पंथ विशेष का प्रचार किया जा रहा था. इसके संबंध में स्थानीय लोगों और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उपलब्ध पर्चियां और अन्य साहित्य कब्जे में ले लिया गया है. साहित्य का अवलोकन किया जा रहा है, और इसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सभी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.
गाजियाबाद: आपत्तिजनक पुस्तकें और पर्चियां बांटने के आरोप में कई लोग हिरासत में - Several people detained
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की निशांत कॉलोनी में आपत्तिजनक पुस्तकें और पर्चियां बांटने के आरोप में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि ये लोग एक धर्म विशेष का प्रचार करते हुए दूसरे धर्म के लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे थे.
आपत्तिजनक पुस्तकें और पर्चियां बांटने के आरोप में 8 लोग हिरासत में
TAGGED:
Many people in custody