नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई महिला ने पुलिस को चौंकाने वाला बयान दिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि स्पा सेंटर की मालकिन ने उसका वीडियो बना लिया था और उसको वायरल करने की धमकी देकर महिला से जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था. पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुटी है.
इंदिरापुरम इलाके में राजहंस मार्केट का मामला
गाजियाबाद: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने महिला सहित दो को किया गिरफ्तार - Prostitution going on under guise of spa center
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में राजहंस मार्केट में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. पुलिस ने मामले में महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में राजहंस मार्केट में चलने वाले रिलैक्स स्पा सेंटर का है. यहां पर पुलिस ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात छापेमारी की और देह व्यापार का भंडाफोड़ किया. एक कमरे में महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पाया गया. महिला को हिरासत में लिया गया तो पता चला कि स्पा सेंटर की मालकिन नीतू और उसका साथी अंकुर इस स्पा सेंटर को चला रहे हैं. नीतू और अंकुर को भी पकड़ लिया गया.
देह व्यापार में पकड़ी गई महिला ने बताया कि नीतू ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था और उसको वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. कहा कि वह स्पा सेंटर में नौकरी की तलाश में आई थी. लेकिन आरोप है कि उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर स्पा सेंटर की मालकिन नीतू उसे ब्लैकमेल कर रही थी और उससे देह व्यापार कराया जा रहा था. बाहर रिलैक्स स्पा सेंटर का बोर्ड लगा था लेकिन अंदर देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पत्नी ने वेश्यावृति से इनकार किया, तो पति ने दिया तीन तलाक