दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दिलवाई गई शपथ - शपथ ग्रहण समारोह

गाजियाबाद में आए दिन हो रहे सड़क हादसे को लेकर शुक्रवार को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने और कराने की बातें कही गई.

गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दिलवाई गई शपथ.
गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दिलवाई गई शपथ.

By

Published : Dec 9, 2022, 3:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शुक्रवार को पुलिस कर्मियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कमिश्नरेट कार्यालय में नियुक्त सभी अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलवाई गई. यह शपथ सड़क पर नियमों को मानने के लिए है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद में यातायात नियमों को लेकर जुड़ा है. हाल में कई एक्सीडेंट के मामले सामने आए, जिसमें कई लोगों की जान भी समय-समय पर जाती रही है. इसका कारण यही है कि यातायात नियमों को लोग नहीं मानते हैं. कई बार पुलिसकर्मी भी इन नियमों का पालन नहीं करते हैं.

सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को नहीं मानने की वजह से अक्सर हादसे हो जाते हैं और लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. इसीलिए अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल ने पुलिस ऑफिस कमिश्नरेट में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने व अन्य नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई.

गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दिलवाई गई शपथ.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में पुलिस पर गोली चलाने वाला इनामी अपराधी गिरफ्तार

शपथ लेकर लोगों को करें प्रेरितःशपथ में याद दिलाया गया कि सभी कर्मचारी सड़क पर वाहन चलाने संबंधी बातों का ध्यान रखेंगे. यातायात नियमों का खुद भी पालन करेंगे, अपने परिजनों से भी करवाएंगे और लोगों से भी करवाएंगे. दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे. कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे. शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे.

वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे. एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को पहले जाने के लिए रास्ता देंगे और सड़क पर लोगों की मदद करेंगे. इन सभी शपथ से संबंधित बातों को मानने के लिए जनता को भी प्रेरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details