नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने कुछ ही घंटो के अभियान में 5 दर्जन ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जो हत्या, लूट, डकैती और अन्य मामले में फरार चल रहे थे. 10 थानों की पुलिस को इन आरोपियों की तलाश थी. लिहाजा पूरा ऑपरेशन प्लान कर उनकी धड़-पकड़ की गई. जानिए कैसे आधी रात से शुरू हुए ऑपरेशन में पुलिस को कामयाबी मिली.
मामला गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र का है. दरअसल गाजियाबाद में ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए क्राइम के आंकड़ों से पुलिस अधिकारी परेशान थे. लिहाजा पुलिस ने एक ऑपरेशन की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के तहत उन आरोपियों को चिह्नित किया गया जो किसी ना किसी बेलेबल या नॉन बेलेबल वारंट के तहत फरार चल रहे थे. इसके अलावा अलग-अलग अपराधों में अब तक फरार चल रहे आरोपियों को भी चिह्नित किया गया था. इसके लिए कई टीमें बनाई गई थीं.
10 थाना क्षेत्रों को चिह्नित किया गया जिनके क्षेत्रों के अंतर्गत ये बदमाश फरार चल रहे थे. इन पर हत्या, लूट, डकैती से लेकर अन्य संगीन अपराधों के आरोप हैं. टीमों ने अपना अपना काम किया और एक स्ट्रेटजी के तहत शनिवार रात को ऑपरेशन की शुरुआत की गई. अलग-अलग गांव से लेकर कस्बों तक छापेमारी की गई. नतीजा यह रहा कि 56 वारंटी और 3 वांछित आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. यह सब कुछ महज 8 घंटे के भीतर पूरा किया गया. पकड़े गए आरोपियों की संख्या करीब 5 दर्जन के आसपास है.