नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के नामी गैंगस्टर याकूब की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज था और कोर्ट के आदेश पर उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मंगलवार को जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए पहुंची और गैंगस्टर याकूब के मकान पर पुलिस ने अपना ताला जड़ दिया. उसके घर के सामने बोर्ड भी लगा दिया गया कि यह संपत्ति अब सरकार की है.
मामला लोनी इलाके का है. यहां का गैंगस्टर याकूब किसी समय में अपना रौब कायम करने के लिए लोगों पर धौंस दिखाया करता था. उस पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. लिहाजा उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. लोनी के अशोक विहार इलाके में गैंगस्टर याकूब का मकान है. आरोपी गैंगस्टर याकूब ने अपराध से अर्जित आय एकत्रित करके इस मकान और वाहन को खरीदा था. पुलिस ने आरोपी पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी और अब उस पर बड़ा शिकंजा कसना शुरू हो गया है.
मंगलवार को याकूब के मकान पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और उसके मकान को कुर्क कर लिया. इस पर ताला जड़ दिया गया. जिस इलाके में कभी खुद को गैंगस्टर बताकर लोगों पर याकूब रौब जमाया करता था.