नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. (Illegal arms factory caught in Ghaziabad) फैक्ट्री से सैकड़ों अवैध तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. मामले में पुलिस में 4 आरोपियों को पकड़ा है और इस पूरे सिंडिकेट से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है, जहां पर पुलिस ने एक खंडहरनुमा मकान पर छापा मारा. वहां से अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई. यहां पर भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाए जा रहे थे. पुलिस ने इन्हें बनाने के उपकरण भी बरामद किए. पुलिस के मुताबिक 20 से 25 दिनों से मकान में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था. इनमें मुख्य रूप से अवैध तमंचे शामिल हैं. पुलिस ने यहां से 4 आरोपियों को पकड़ा है. इनमें से तीन मेरठ के रहने वाले हैं, जिन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस को पता चला है कि आगामी निकाय चुनाव के चलते यूपी में अवैध हथियारों की सप्लाई की कोशिश की जा रही थी जिसे नाकाम कर दिया गया. इसमें कुछ मीडियेटर्स के नाम भी सामने आए हैं. वहीं कुछ ऐसे लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके पास अवैध हथियारों की सप्लाई पहुंचने थी. पुलिस अब उन आरोपियों की तलाश के लिए कड़ियां जोड़ रही है.