दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Police Arrested Battery Thieves: पार्किंग के बजाए यहां-वहां खड़ी करते हैं गाड़ी... तो इस गैंग से रहें सावधान - दिल्ली के रहने वाले चोर गाजियाबाद से गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने गाड़ी की बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 31 बैटरी बरामद हुई है. ये लोग अब तक 100 चोरियों को अंजाम दे चुके हैं.

Ghaziabad police arrested battery thieves
Ghaziabad police arrested battery thieves

By

Published : Feb 22, 2023, 9:09 AM IST

रवि कुमार, डीसीपी ग्रामीण

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप भी अपनी गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करने की बजाय यहां-वहां खड़ी करके चले जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हो सकता है कि जब आप वापस लौटकर अपनी गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश करें, तो गाड़ी स्टार्ट ना हो. क्योंकि कुछ ऐसे गैंग दिल्ली एनसीआर में काम कर रहे हैं जो उन गाड़ियों पर नजर रखते हैं जो यहां-वहां बिना पार्किंग के खड़ी रहती हैं.

दिल्ली के रहने वाले तीन शातिर गिरफ्तार:मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके का है, जहां पर टिंकू नाम के चोर और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टिंकू अब तक 100 से ज्यादा चोरियां कर चुका है. हालांकि उससे 31 चोरी की बैटरी बरामद हुई है. यह वह बैटरियां है जो गाड़ियों में लगती हैं. दरअसल टिंकू और उसके गैंग का काम यही है, जो गाड़ियां पार्किंग के बजाय रोड किनारे यहां-वहां पार्क होती हैं उन गाड़ियों को टिंकू निशाना बनाता है. गाड़ी का बोनट पलक झपकते ही टिंकू और उसके साथी खोल लेते हैं और उसके बाद गाड़ी के भीतर लगी हुई बैटरी को लेकर फरार हो जाते हैं. इसके लिए यह महंगी बाइक का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी की बैटरी को यह चोर कहां बेचा करते थे. पुलिस ने सलाह दी है कि गाड़ी को उचित जगह पर ही पार्क किया जाए.

तेज बाइक पर घुमाता था गर्लफ्रेंड:चोरी की बैटरी से धन अर्जित कर के आरोपी टिंकू अपनी गर्लफ्रेंड को महंगी बाइक पर घुमाने का शौक भी रखता है. उससे एक ऐसी बाइक बरामद की गई है जो आमतौर पर तेज बाइक चलाने वाले शौकीन युवक रखते हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि टिंकू और उसके दो साथियों के अलावा इस गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है. सबसे जरूरी बात यह है कि चोरी की बैटरी को किस बाजार में बेचा जाता है. पुलिस यह पता लगाकर उस चोरी का सामान खरीदने वाले तक भी पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Rape minor accused absconding: एम्स में मेडिकल कराने पहुंचा रेप का नाबालिग आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details