नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी की घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से पुलिस ने दो लाख 33 हजार रुपए, नकली नोटों की गड्डी, फर्जी आधार कार्ड के साथ अन्य सामान बरामद किया है. 4 जनवरी 2024 को नंदग्राम इलाके के रहने वाले सचिंद्र त्यागी ने सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी कर 4 लाख रुपए हड़प लिए. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए टीमों का गठन किया.
पुलिस के मुताबिक, पांचों आरोपी नकली नोटों को मार्केट में चलवाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे. आरोपियों में एक महिला शामिल है. लोग आसानी से विश्वास कर सकें इसलिए गिरोह में आरोपियों मे एक महिला को रखा था. गिरोह के लोग असली नोटों को नकली बताकर विश्वास जीतते थे. आरोपियों द्वारा लोगों को टारगेट किया जाता था और उन्हें असली नोट नकली कहकर दिए जाते थे. जो भी इनसे नोट हासिल करता वह उसे आसानी से मार्केट में चला लेता था, क्योंकि नोट असली होते थे.