दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में नकली नोटों के नाम पर लाखों की ठगी, महिला समेत 5 गिरफ्तार - Ghaziabad police

Ghaziabad fake notes case: गाजियाबाद में नकली नोटों के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गिरोह के लोग असली नोटों को नकली बताकर विश्वास जीतते थे.

गाजियाबाद में नकली नोटों के नाम पर लाखों की ठगी
गाजियाबाद में नकली नोटों के नाम पर लाखों की ठगी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 6:16 PM IST

गाजियाबाद में नकली नोटों के नाम पर लाखों की ठगी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी की घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से पुलिस ने दो लाख 33 हजार रुपए, नकली नोटों की गड्डी, फर्जी आधार कार्ड के साथ अन्य सामान बरामद किया है. 4 जनवरी 2024 को नंदग्राम इलाके के रहने वाले सचिंद्र त्यागी ने सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी कर 4 लाख रुपए हड़प लिए. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए टीमों का गठन किया.

पुलिस के मुताबिक, पांचों आरोपी नकली नोटों को मार्केट में चलवाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे. आरोपियों में एक महिला शामिल है. लोग आसानी से विश्वास कर सकें इसलिए गिरोह में आरोपियों मे एक महिला को रखा था. गिरोह के लोग असली नोटों को नकली बताकर विश्वास जीतते थे. आरोपियों द्वारा लोगों को टारगेट किया जाता था और उन्हें असली नोट नकली कहकर दिए जाते थे. जो भी इनसे नोट हासिल करता वह उसे आसानी से मार्केट में चला लेता था, क्योंकि नोट असली होते थे.

यह लोग फिर उस व्यक्ति से दोबारा संपर्क करते थे. और, कहते कि तुम हमें 10 लाख रुपए दो और हम तुम्हें इसके बदले 20 लाख रुपए के नकली नोट देंगे. जो तुम मार्केट में चला कर आसानी से 10 लाख लोगे. लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर नकली नोटों की गड्डी जिसमें ऊपर नीचे 500 के असली नोट होते थे और बीच में कागज लगा होता था. नोट बदलते वक्त एक आदमी पुलिस की वर्दी में भी पहुंचता था. जिससे कि नकली नोट लेने वाला व्यक्ति हड़बड़ी में नोटों को चेक नहीं कर पाता था.

एसीपी नंदीग्राम रवि कुमार के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा कि अब तक कितने लोगों के साथ इसने ठगी किया है. मामले में पुलिस ने लोकेश, सचिन, देवराज, गौरव सुमित एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी सचिन पर धोखाधड़ी के दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं जबकि लोकेश के खिलाफ धोखाधड़ी के दो और एक बलात्कार का मुकदमा दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details