नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुआ है. घायल आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था और इस पर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद आया था. सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में रिजवान एक कुख्यात बन चुका है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. पुलिस ने बुधवार शाम जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. आरोपी पर गोकशी के भी मुकदमे दर्ज हैं.
रिजवान की तलाश में थी पुलिस
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि शाम को चिरोड़ी में चेकिंग की जा रही थी. एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आ रहा था जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने गोली चला दी. पुलिस ने आरोपी का आगे भी पीछा जारी रखा. पुलिस ने जवाब में फायर भी किया, जिसमें बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम रिजवान बताया. उस पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. थाना लोनी से वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित है. इसके अलावा उस पर 25 हजार का इनाम भी है.
ये भी पढ़ें:ठंड का कहर: गाजियाबाद में 15 जनवरी तक बढ़ा शीतकालीन अवकाश