दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः गोकशी करने आए बदमाशों से गाजियाबाद पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल - मधुबन बापूधाम में गोकशी करनेवाले बदमाशों

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में गोकशी करनेवाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से एक बदमाश को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पहले भी गोकशी में शामिल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 8:48 AM IST

मामले की जानकारी देते एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के मधुबन बापूधाम इलाके मेंपुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है. बदमाश गोकशी की वारदात को अंजाम देने आए थे. आरोपियों ने पहले भी ऐसी ही वारदात अंजाम दी थी जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जो घायल हुआ है और उसका साथी भी पकड़ लिया गया है.

पुलिस पर चलाई गोली

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके का है. एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि गोकशी की वारदात होने वाली है, जिसके चलते पुलिस एक्टिव थी. बुधवार तड़के करीब 4:00 बजे बाइक पर आते हुए दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए. मटियाला कट पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है. वह वहीं गिर गया. दूसरे बदमाश को भी उसके साथ ही पकड़ लिया गया. घायल बदमाश की पहचान जीशान के रूप में हुई है और उसका साथी जावेद है. दोनों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जीशान को गोली लगी है. लिहाजा उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपियों ने गाजियाबाद में पूर्व में गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था, तभी से आरोपियों की तलाश की जा रही थी. हालांकि इस मामले में दो अन्य लोग भी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में शांति कायम होगी. पूर्व के दिनों में जब गाजियाबाद में प्रतिबंधित पशु के शव बरामद किए गए थे, उसके बाद से पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने की चुनौती थी. आखिरकार पुलिस के हाथ वह कामयाबी लग ही गई है.

ये भी पढ़ेंः

  1. गाजियाबाद में स्कूली छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सीएम योगी को खून से लिखा लेटर, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार
  2. पुलिस की गिरफ्त में भैंस कारोबारी से 23 लाख की लूट करने वाले 6 आरोपी, महंगे शौक के लिए दिया था वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details