नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने पंजाब से बिहार तस्करी करके ले जाई जा रही करीब 54 लाख की शराब को बरामद किया है. (Ghaziabad police caught illegal liquor) नेशनल हाईवे के पास से एक ट्रक को पुलिस ने बरामद किया, जिसमें 552 पेटी शराब भरी हुई थी. ट्रक के ड्राइवर ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन जब उसे पता चल गया कि वह अब नहीं बच पाएगा तो ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
मामला गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके का है जहां पर नेशनल हाईवे 24 के पास पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा है. इस ट्रक में 54 लाख रुपये के कीमत की अवैध शराब भरी हुई थी. (Illegal liquor was loaded in truck) सभी शराब पंजाब मार्का है, जो बिहार के लिए जा रही थी. पुलिस के मुताबिक ट्रक का ड्राइवर पुलिस को देखते ही मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर ट्रक में से 552 पेटी शराब बरामद कर ली गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस को ट्रक के मालिक का भी पता चल गया है और जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पंजाब पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है. जिससे यह पता चल पाएगा कि दिल्ली से पंजाब और बिहार तक किन-किन लोगों से इस पूरे मामले के तार जुड़े हुए हैं.