दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 54 लाख की अवैध शराब पकड़ी - Ghaziabad police caught illegal liquor

गाजियाबाद पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 552 पेटी शराब बरामद की है. यह शराब अवैध रूप से तस्करी कर पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस को देखते ही मौके पर से ड्राइवर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक के मालिक का पता लगा लिया है और उस जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (ghaziabad police caught illegal liquor being taken from punjab to bihar)

54 लाख की अवैध शराब
54 लाख की अवैध शराब

By

Published : Oct 29, 2022, 6:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने पंजाब से बिहार तस्करी करके ले जाई जा रही करीब 54 लाख की शराब को बरामद किया है. (Ghaziabad police caught illegal liquor) नेशनल हाईवे के पास से एक ट्रक को पुलिस ने बरामद किया, जिसमें 552 पेटी शराब भरी हुई थी. ट्रक के ड्राइवर ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन जब उसे पता चल गया कि वह अब नहीं बच पाएगा तो ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

मामला गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके का है जहां पर नेशनल हाईवे 24 के पास पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा है. इस ट्रक में 54 लाख रुपये के कीमत की अवैध शराब भरी हुई थी. (Illegal liquor was loaded in truck) सभी शराब पंजाब मार्का है, जो बिहार के लिए जा रही थी. पुलिस के मुताबिक ट्रक का ड्राइवर पुलिस को देखते ही मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर ट्रक में से 552 पेटी शराब बरामद कर ली गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस को ट्रक के मालिक का भी पता चल गया है और जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह

एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पंजाब पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है. जिससे यह पता चल पाएगा कि दिल्ली से पंजाब और बिहार तक किन-किन लोगों से इस पूरे मामले के तार जुड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर फिर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

त्योहारों के सीजन में रोड पर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन इसकी आड़ में तस्कर भी अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. इस वजह से नेशनल हाईवे पर पुलिस ने काफी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई हुई है, जिसके चलते संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हो रही है. उसी कड़ी में पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details