नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में भारी मात्रा में पटाखों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इन पटाखों का इस्तेमाल कहां होना था. इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. आमतौर पर दिवाली या उसके आसपास के त्यौहारों में पटाखों की बिक्री बढ़ती है.
मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके का है. जहां पर पुलिस ने सुशील, तरुण और दीपांशु नाम के तीन आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों से कई बोरी पटाखे बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पटाखे बनाने की निर्माण सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी भारी मात्रा में पटाखों का इस्तेमाल कहां किया जाना था. कहा जा रहा है कि किसी शादी के समारोह में या किसी जश्न के कार्यक्रम में पटाखे सप्लाई होने थे.
सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की टीला मोड़ थाना क्षेत्र में पटाखे बनाए जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो कुछ बने और पटाखे तैयार करने के लिए विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें :Delhi Kisan Andolan: मुआवजे की मांग को लेकर CM House के बाहर BJP और दिल्ली के किसानों का प्रदर्शन
बता दें कि टीला मोड़ वो इलाका है जहां का फरुखनगर इलाका पटाखों के लिए जाना पहचाना जाता है. यहां पर पहले भी भारी मात्रा में पटाखों की खेप बरामद की जा चुकी है. हर साल दिवाली के मौके पर यहां भारी मात्रा में पटाखे बरामद होते हैं. आमतौर पर दिवाली के आसपास अवैध पटाखों की बिक्री पर प्रशासन की सख्ती शुरू हो जाती है, लेकिन उससे पहले ही पटाखे बरामद किए गए हैं. पुलिस का दावा है कि इस तरह के कारोबार पर नजर रखी जा रही है.