नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में ढाई सौ से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. ठग लोगों को नौकरी दिलाने से लेकर सामान बेचने तक का झांसा देते थे. अब इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दर्जन भर मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है. आरोपी हैदराबाद, नैनीताल मुंबई में भी ठगी की वारदात अंजाम दे चुके थे.
मामला गाजियाबाद केक कवि नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को एक ठगी की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और छह आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शॉपिंग का काम करते हैं. सस्ते दाम में गिफ्ट देने के बहाने लोगों को झांसा देकर उनसे ठगी करते हैं. इसके लिए बकायदा अपना कांटेक्ट नंबर डाला जाता है. जब लोग उसके झांसे में रहते हैं तो रकम लेकर सामान और गिफ्ट नहीं भेजा जाता है. इसके अलावा सैकड़ों लोगों से आरोपियों ने नौकरी के नाम पर इसी तरह की ठगी की है. अब तक ढाई सौ से ज्यादा लोगों को आरोपी अपना शिकार बना चुके हैं. उनसे करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है.
नौकरी देने के बहाने ढाई सौ लोगों से करोड़ों की ठगी, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार - नौकरी दिलाने से लेकर सामान बेचने तक का झांसा
एनसीआर में नौकरी दिलाने से लेकर सामान बेचने तक का झांसा देकर कोरोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दर्जन भर मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें :Special Cell RAID: भलस्वा इलाके में बीती रात स्पेशल सेल की छापेमारी में मिले 2 हैंड ग्रेनेड
इन छह आरोपियों में दो आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं, दो आरोपी फरीदाबाद और गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले हैं. इसके अलावा दो आरोपी मथुरा के रहने वाले हैं. इन्होंने दिल्ली से लेकर हैदराबाद और मुंबई तक लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. नैनीताल में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से हजारों रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एनसीआर में ठगी की वारदात कम होंगी. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी अनजानी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर अनजान लोगों के ऑफर एक्सेप्ट न करें. इनमें ठगी की कॉल हो सकती है.
ये भी पढ़ें :Rajouri Garden Road Rage : टक्कर मारने के बाद कार सवार ने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा