नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में लोगों की सतर्कता से एक एटीएम में चोरी की बड़ी वारदात नाकाम हो गई. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो एटीएम मशीन में से गलत तरीके से रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे.
मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र का है जहां पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में से कुछ लोग संदिग्ध तरीके से रुपये निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर दो लोग मिले. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों की पहचान मुकेश और विनोद के रूप में हुई जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक कंपनी का माल लेकर गाजियाबाद आए थे. इस माल को यहां डिलीवर करना था. जब वापस जा रहे थे तो दोनों आरोपी ने सोचा कि मोटी रकम की कमाई कैसे कर सकते हैं. लिहाजा दोनों ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को चिह्नित किया और वहां से जबरन रुपये निकालने की कोशिश करने लगे और पकड़े गए.