नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में कथित लव जिहाद के आरोपी फैराज अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर आरोप है कि उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद झांसे में लेकर दुष्कर्म करके उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने ब्लैकमेल करके युवती से शादी की. इस मामले में पुलिस को 8 जुलाई को शिकायत मिली थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. मंगलवार को आरोपी फैराज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
धर्म छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया:मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. कानवनी इलाके की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया था कि कुछ साल पहले उसकी मुलाकात मोनू नाम के युवक से हुई थी. मोनू से उसकी दोस्ती हुई तो मोनू कि उसने जॉब भी लगवा दी थी. बाद में मोनू और पीड़िता के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. मोनू ने अपना सही नाम नहीं बताया था. उसने अपनी पहचान भी छुपाई थी. इस बीच पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर जनवरी 2023 में पीड़िता के साथ जबरन शादी कर ली गई. यही नहीं धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया गया था. बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी का नाम मोनू नहीं बल्कि फेराज है और वह दो बच्चों का पिता भी है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की थी.
हिंदू संगठनों ने की थी कार्रवाई की मांग:इस मामले में हिंदू संगठनों ने भी आवाज उठाई थी और वह इसे लव जिहाद का मामला कह कर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें दुष्कर्म और जबरन विशेष समुदाय का धर्म अपनाने का दबाव से लेकर ब्लैकमलिंग तक की धाराओं को लगाया गया था. आरोपी फैराज़ को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.