नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम योगेश कुमार है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है. आरोपी दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर रोब झाड़ता और लोगों को धमकाता था. कई लोग उसे हकीकत में दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर मान बैठते और उसके झांसे में आ जाते. इसी का फायदा उठाकर योगेश विवादित जमीनों पर कब्जा कराने या कब्जा छुड़ाने समेत अन्य मामलों में लोगों को धमका कर अवैध रूप से धन उगाही करता था.
पूछताछ के दौरान योगेश शर्मा ने बताया कि उसमें उधार लेकर अपनी बस खरीदी थी, लेकिन उसमें काफी घाटा हो गया. वह उधार नहीं चुका सका तो हरिद्वार भाग गया. हरिद्वार में वह सतसंग आश्रम में रहने लगा, तीन वर्ष वहां रहने के बाद वापस आया और इंदिरापुरम मे बस चलाने लगा. गलत संगत और आदतों के कारण उसे उसकी पत्नी ने भी छोड़ दिया.
इसके बाद वह अपने गांव बाघपत चला गया और दिल्ली पुलिस के सब इन्सपेक्टर की कई वर्दियां बनवा ली. उसने गांव के लोगों को बताया कि वह दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है. वह गांव से वर्दी पहनकर मोटर साइकिल से निकलता था और लोनी, ट्रोनिका सिटी, लोनी बॉर्डर और उससे लगे दिल्ली के आस-पास के थानो में अपने एक साथी के साथ मिलकर विवादित प्रोपर्टियों और प्रकरणों को डरा धमकाकर निपटारा करके अवैध उगाही करने लगा.