दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Murder Accused Arrested: तेरे पिताजी की बाइक नहीं, जो तुझे बैठाता कहकर, दोस्त के सिर पर मार दी ईंट, आरोपी गिरफ्तार - Murder Accused Arrested

27 अक्टूबर को प्रताप विहार में हुई अरुण की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट भी बरामद हुई है. इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं. man kills his friend with bricks in pratap vihar, Ghaziabad police arrest Murder Accused

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2023, 7:29 AM IST

Murder Accused Arrested

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की ईंट से कूच कर हत्या कर दी. मृतक और उसके दोस्तों के बीच बाइक पर लिफ्ट नहीं देने को लेकर बहस हो गई थी . इस बात से नाराज दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. गाजियाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि 31 अक्टूबर को मृतक के जिजा ने FIR दर्ज करवाया था. उसने तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी के भाई की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. घटनास्थल से हत्या में उपयोग की गई ईंट भी बरामद हुई. मामले के जल्द खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई. 05 नवंबर को मुखबिर की सूचना के बाद एक आरोपी तरुण कुमार को गाजियाबाद के मिल्ट्री ग्राउंड सेक्टर - 9 से गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चार दोस्त थे, चारों नशा करने और जुआ खेलने के आदि थे. 27 अक्टूबर की रात को चारों ने एक साथ बैठकर नशा किया फिर जुआ खेला. मृतक अरूण जुए में जीत गया. इसके बाद तीन दोस्त मैं, आकाश और गौरव तीनों खाना लेकर मोटरसाइकिल से चल दिए. हम लोग कॉलोनी के गेट के पास पेड़ के नीचे रुक गए तभी वहां अरुण आ गया. उसने गाली गलौज शुरू कर दी. कहने लगा “तुम मुझे मोटरसाइकिल पर क्यों नहीं बैठा कर लाए” इसी बात को लेकर हम लोगों में कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर हम तीनों ने पास में पड़ी ईंट उठाकर आकाश के सिर पर दे मारी. उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह जमीन पर नहीं गिर गया. जम हमें लगा कि अब वह मर गया है, तब हम वहां से भाग गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसपर कार्यवाही शुरू कर दी है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details