दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Nikay Chunav 2023: नगर निगम में EVM, नगर पालिका- पंचायतों में मतपत्र से पड़ेंगे वोट - EVMs will vote for the post of mayor and councilor

गाजियाबाद नगर निकाय चुनाव में नगर निगम में EVM से और नगर पालिका और पंचायतों में मतपत्र से वोट पड़ेंगे. जिला प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम में महापौर और पार्षद पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से वोट पड़ेंगे. जबकि, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए मतपत्र के जरिए वोटिंग होगी.

जनपद गाजियाबाद में विभिन्न निर्वाचन कार्यों के लिए 12893 कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है. जनपद में निष्पक्ष एवं निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए 128 सेक्टर व 26 जोन बनाये गए हैं. सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है तथा उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण आगामी सप्ताह में दिया जाएगा.

गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव
जनपद में ईवीएम से मतदान के लिए 1264 मतदेय स्थल बनाए गए हैं एवं मतपेटी से होने वाले मतदान स्थलों की कुल संख्या - 1107 है. इस प्रकार कुल 2371 मतदेय स्थल बनाए गए हैं और कुल मतदान केंद्रों की संख्या 606 है.

ये भी पढ़ेंः Drugs in delhi: अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भारत में तेज हुई हेरोइन की तस्करी

जनपद में 9 निकायों के अध्यक्ष एवं महापौर पद का निर्वाचन तथा 294 पार्षद एवं सदस्य पदों का निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा. नगर निगम गाजियाबाद के एक महापौर और 100 पार्षद पदों का निर्वाचन ईवीएम से सम्पन्न कराया जाएगा. नगर निगम गाजियाबाद में कुल 1264 मतदान स्थल बनाए गए हैं.

गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव
पिछले पुनरीक्षण में जनपद गाजियाबाद में कुल 21 लाख 62 हजार 88 मतदाता थे. वर्तमान में नए पुनरीक्षण में 4 लाख 18 हजार 137 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. जिसके अनुसार अब जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 25 लाख 80 हजार 225 है.

ये भी पढे़ंः Sanjay Singh Attack on PM Modi: AAP सांसद का नया खुलासा- मोदी ने 28 करोड़ लोगों के PF का पैसा अडानी को दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details