दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: चंद रुपयों के लिए नेपाली मजदूर की की डंडे से पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Nepalese laborer beaten to death with a stick

गाजियाबाद में चंद रुपयों के लिए नेपाल निवासी एक मजदूर की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. आरोपी की तलाश जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2023, 12:26 PM IST

एसीपी भास्कर वर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार तड़के नेपाल के रहने वाले एक मजदूर की लाठी-डंडों से बुरी तरह से पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूर का किसी से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसे बुरी तरह पीटा गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है.

मामला गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके का है. जानकारी के मुताबिक यहां बहादुर नाम के एक मजदूर की उसके साथ काम करने वाले मजदूर से झगड़ा हो गया. जिसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: युवक की पिटाई से मौत के मामले का नाबालिग आरोपी हिरासत में

एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है. मृतक बहादुर नेपाल का रहने वाला था और शहीद नगर इलाके में मजदूरी करता था. वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए यहां से उन्हें पैसे भेजता था. बताया जा रहा है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

पिटाई से मजदूर की मौत की बात सुनकर हर कोई आहत है. इस खबर को सुनकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. लोगों की मदद से एक रिक्शे में घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस के लिए आरोपी को पकड़ने की चुनौती है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक का किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जानकारी के अनुसार नेपाल में बहादुर के परिवार को उसकी मौत की सूचना दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः बेटी से थी युवक की पुरानी पहचान, चोरी के आरोप में पिता ने की शख्स की पीट-पीटकर हत्या



ABOUT THE AUTHOR

...view details