हाउस टैक्स बकायेदारों पर होने वाली ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इस संबंध में नगर निगम आयुक्त सीपी सिंह ने नगर निगम के कवि नगर, विजय नगर, मोहन नगर, वसुंधरा और सिटी जोन के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि हाउस टैक्स के बड़े बकायेदारों की सूची जल्द तैयार कराई जाए.
जमा नहीं कराया हाउस टैक्स तो आशियाने पर आ सकती हैं आंच! पढ़ें ख़बर - HOUSE TAX
नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाउस टैक्स जमा नहीं कराने वालों पर गाजियाबाद नगर निगम सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. पचास हज़ार रुपये से ज्यादा के बकायेदारों के खिलाफ निगम पहले नोटिस जारी करेगा फिर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
जल्द ही फाइनल होगी बकायेदारों की लिस्ट
नगर निगम आयुक्त के तेवर को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में बड़े बकायेदारों की सूची फाइनल कर दी जाएगी. इतना ही नहीं सभी बड़े बकायेदारों की सूची सभी जोनल दफ्तरों के बाहर भी लगाई जाएगी.
सपंत्ति कुर्क करने की तैयारी
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बड़े बकायेदारों को पहले नोटिस भेजकर बकाया हाउस टैक्स जमा करने को कहा जाएगा. अगर इसके बावजूद बकायेदारों ने हाउस टैक्स नहीं जमा किया जाता है तो उनकी चल संपत्ति को नगर निगम कुर्क भी कर सकती है.
बता दें कि इन दिनों गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है. जिसके तहत सभी छोटे बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजकर बकाया हाउस टैक्स जमा करने का आदेश दिया जा रहा है.