दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के लोन माफिया की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क, कागज में बने मकानों पर भी करवा लेता था लोन - दो करोड़ कीमत की प्रॉपर्टी कुर्क

गाजियाबाद पुलिस ने लोन माफिया की लगभग 2 करोड़ की संपत्ति बुधवार को कुर्क कर ली. इससे पहले भी पुलिस ने तंवर पर कार्रवाई करते हुए 65 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2023, 7:22 PM IST

गाजियाबाद के लोन माफिया पर कार्रवाई

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने लोन माफिया लक्ष्य तंवर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब दो करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को कुर्क कर दिया. लक्ष्य तंवर गाजियाबाद का सबसे बड़ा माफिया है. पुलिस ने इस बार लक्ष्य तंवर का फोटो भी जारी किया है. फिलहाल, वह जेल में है. लोन माफिया लक्ष्य तंवर वही फ्रॉड है, जो कागज में मकान बनाकर उस पर लोन ले लेता था.

इससे पहले 65 करोड़ की संपत्ति कुर्क: पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत लोन माफिया और गैंग लीडर लक्ष्य तंवर एवं गैंग के सदस्यों का पुराना आर्य नगर स्थित करीब 2 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति जब्त की. लक्ष्य ने फ्रॉड करके अरबों की संपत्ति बनाई थी, जिसमें से अब तक 65 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है.

जानें क्या था फ्रॉड:लक्ष्य तंवर का साल 2012 से फ्रॉड शुरू हुआ था. उसने कुछ बैंकों के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से लोन करवा कर बैंकों को चूना लगाया. तंवर ने कई लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की. वह उन बैंक के कर्मचारियों की मदद से ऐसे मकान पर भी लोन करवा लिया करता था जो अस्तित्व में ही नहीं होते थे. सिर्फ कागजों में उन मकानों को दिखाया जाता था और इस तरह से उसने अरबों की संपत्ति बनाई थी. यह एक अलग तरह का फ्रॉड था, जिसमें कागज में बने मकान पर लोन करवाया जाता था.

ये भी पढ़ें:नोएडा के सेक्टर 145 में गोलीबारी, आपसी विवाद में SSR कंपनी के PSO को सहकर्मी ने मारी गोली

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई:एसीपी निमेष पाटिल के मुताबिक, लोन माफिया लक्ष्य तंवर का एक संगठित गिरोह है. इसके द्वारा 2012 से अब तक विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धकों से मिलीभगत कर आम जनता के साथ धोखाधड़ी करके फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों से लोन लिया गया. गैंग लीडर लक्ष्य तंवर द्वारा आर्थिक अपराध कारित कर नामी व बेनामी सम्पत्ति अर्जित की गई है.

ये भी पढ़ें:Two Delhi Cops In CBI Net: रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, CBI की टीम ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details