नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने लोन माफिया लक्ष्य तंवर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब दो करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को कुर्क कर दिया. लक्ष्य तंवर गाजियाबाद का सबसे बड़ा माफिया है. पुलिस ने इस बार लक्ष्य तंवर का फोटो भी जारी किया है. फिलहाल, वह जेल में है. लोन माफिया लक्ष्य तंवर वही फ्रॉड है, जो कागज में मकान बनाकर उस पर लोन ले लेता था.
इससे पहले 65 करोड़ की संपत्ति कुर्क: पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत लोन माफिया और गैंग लीडर लक्ष्य तंवर एवं गैंग के सदस्यों का पुराना आर्य नगर स्थित करीब 2 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति जब्त की. लक्ष्य ने फ्रॉड करके अरबों की संपत्ति बनाई थी, जिसमें से अब तक 65 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है.
जानें क्या था फ्रॉड:लक्ष्य तंवर का साल 2012 से फ्रॉड शुरू हुआ था. उसने कुछ बैंकों के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से लोन करवा कर बैंकों को चूना लगाया. तंवर ने कई लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की. वह उन बैंक के कर्मचारियों की मदद से ऐसे मकान पर भी लोन करवा लिया करता था जो अस्तित्व में ही नहीं होते थे. सिर्फ कागजों में उन मकानों को दिखाया जाता था और इस तरह से उसने अरबों की संपत्ति बनाई थी. यह एक अलग तरह का फ्रॉड था, जिसमें कागज में बने मकान पर लोन करवाया जाता था.