दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad: लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका - Lawyers demonstrated in Ghaziabad

गाजियाबाद कचहरी परिसर में मंगलवार को वकीलों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 4:43 PM IST

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में गाजियाबाद कचहरी परिसर में वकीलों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के पुतले फूंके. प्रर्दशन में मौजूद अधिवक्ता आशु चौधरी ने कहा कि गाजियाबाद कचहरी परिसर में अधिवक्ता एकजुट होकर हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं.

पुलिस तानाशाही के खिलाफ अधिवक्ता अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. पुलिस अगर कानून के रखवालों के साथ दुर्व्यवहार करेगी तो प्रदेश की आम जनता का क्या हाल होगा. कई प्रदेश स्तर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का पुतला दहन किया गया है.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ दिल्ली में वकील उतरे सड़कों पर

प्रदर्शन में मौजूद अधिवक्ता संजय कुमार कश्यप के मुताबिक बार एसोसिएशन गाजियाबाद के निर्देश पर अधिवक्ता प्रदर्शन करने पर उतरे हैं. अधिवक्ता प्रशासनिक अधिकारियों का पुतला दहन कर वकीलों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर विरोध दर्ज कर रहे हैं. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होतीं, अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगा. जिन पुलिस अधिकारियों ने अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया है उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

प्रदर्शनकारी अधिवक्ता ने बताया कि आज कचहरी परिसर में डीजीपी का पुतला फूंका गया है. अधिवक्ताओं ने विरोध दर्ज करा कर अपनी मांगों को पूरा करने की बात रखी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी पुतला फूंका गया है.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को गाजियाबाद का बताया जा रहा है. वीडियो में सफेद शर्ट और काली पैंट पहन कर कुछ लोग खड़े हुए हैं जो कि पुतला फूंक रहे हैं. इस दौरान सफेद शर्ट और काली पैंट पहने में दिखाई दे रहे कुछ लोग जलते हुए पुतले के ऊपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो रखते हैं. इस दौरान कुछ लोग मुख्यमंत्री के फोटो पर पर रखे हुए नजर आते हैं. हालांकि वीडियो कहां की है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है वीडियो की पुष्टि होने के बाद अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: वकील-पुलिस जंग : दिल्ली HC से पुलिस को झटका, वकीलों पर फिलहाल कार्रवाई नहीं




ABOUT THE AUTHOR

...view details