गाजियाबाद: ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी, वीडियो वायरल
मामला गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके के भोवापुर का है. यहां पर रविवार की रात चोरों ने दो ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया. हालांकि एक ज्वेलरी शॉप में वे चोरी नहीं कर पाए लेकिन दूसरी दुकान का शटर तोड़कर यहां से लाखों रुपए की नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिए.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सर्दियां आते ही चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. रविवार की रात चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़ा और वहां से लाखों रुपए के आभूषण और कैश लेकर फरार हो गए. खास बात यह है कि जिस समय चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय कोई उनका वीडियो शूट कर रहा था. वीडियो अब वायरल हो गया है. वीडियो में चोरों की करतूत कैद हो गई है. चोर हाईप्रोफाइल हूडी जैकेट पहन कर आए थे.
मामला गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके के भोवापुर का है. यहां पर रविवार रात चोरों ने दो ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया. हालांकि एक ज्वेलरी शॉप में वे चोरी नहीं कर पाए लेकिन दूसरी दुकान का शटर तोड़कर यहां से लाखों रुपए की नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिए. चोरों की संख्या 4 से 5 थी. सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने टूटा हुआ शटर देखकर पुलिस को घटना जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढें:दिल्ली: खुद को बताता था आईपीएस अफसर, पूछताछ में निकला वेल्डर, गिरफ्तार
वीडियो में दिख रहा है कि कई लड़के दुकान के बाहर आ रहा सामान उठाकर ले जा रहे हैं. एक चोर दुकान के अंदर दाखिल हो गया था. वह अंदर से सामान बाहर दे रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है. रात को काफी कोहरा था और उसी का फायदा गाजियाबाद के चोरों ने उठाया. पुलिस वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की भी तलाश कर रही है. क्योंकि वक्त रहते अगर पुलिस को सूचित कर दिया गया होता तो शायद चोरी की वारदात को रोका जा सकता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप