नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मजदूर की बेटी ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. वह सरकारी टीचर बनकर दूसरे बच्चों को पढ़ाना चाहती है. इस टॉपर बेटी का सपना है कि सब पढ़े और आगे बढ़ें. आर्थिक कठिनायां इस बच्ची का रास्ता नहीं रोक पाईं.
क्या बोली टॉपर ज्योति
दसवीं के नतीजों में गाजियाबाद जिले की दूसरे नंबर की टॉपर ज्योति मिश्रा अर्थला के कैलाशवती इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं. उन्होंने साइंस साइड से पढ़ाई की है. मैथ्स में उनके सबसे अच्छे नंबर हैं. उनका कहना है कि वह सरकारी नौकरी करना चाहती हैं. ज्योति के पिता मजदूरी करते हैं. उनका कहना है कि उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन माता-पिता और टीचर्स ने पूरा सपोर्ट किया.
यह भी पढ़ेंः गुजरात का महाठग किरण पटेल जम्मू कश्मीर पुलिस की हिरासत में वापस, की जाएगी पूछताछ