नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर छात्र छात्राओं की तरफ सैनिक बैंड के साथ नगर के विभिन्न रास्तों पर भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया. इस कदमताल का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. पथ संचालन के दौरान छोटे बच्चे नेताजी की वेशभूषा में नजर आए. पथ संचलन सुबह 11 बजे सरस्वती शिशु मंदिर से आरंभ हुआ जो होली चाइल्ड चौराहा, वसन्त चौराहा, मालीवाड़ा चौक, डासना गेट रमते राम रोड, कालका गढ़ी चौक होता हुआ विद्यालय में समाप्त हुआ. सैनिक बैंड के द्वारा नन्हें मुन्ने छात्रों ने सैनिक बैंड की विभिन्न धुनें बजाई. भारत माता की जय, वंदे मातरम सुभाष चंद्र बोस की जयकार करते हुए छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ पथ संचलन में भाग लिया.
गाजियाबाद: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बच्चों ने निकाला विशाल पथ संचालन
नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्र नायक थे. उनकी जयंती पर उन्हीं के अंदाज में पथ संचालन निकाल कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. करीब दो हफ्ते से पथ संचालन को लेकर स्कूल में तैयारियां चल रही थीं. पथ संचालन के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों पर पुष्प वर्षा की.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर निकाला गया विशाल पथ संचालन