नई दिल्ली/गाजियाबाद: करीब सात साल पहले एक शादी में हर्ष फायरिंग हुई. सात साल बाद उसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और वह रायफल भी बरामद कर ली गई है, जिससे गोली चलाई गई थी. वीडियो में आरोपी कह रहे हैं कि वह तो पीतल बरसाएंगे उन्हें किसी का डर नहीं है.
मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. यहां का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो युवक हाथ में राइफल लिए एक शादी समारोह के पास गोली चला रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं है. वे तो बस पीतल बरसाएंगे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मामले में विपिन नाम के युवक का नाम सामने आया है जो खोड़ा का रहने वाला है. इसी के परिवार में साल 2016 में एक शादी थी जहां पर यह हर्ष फायरिंग की गई थी. पुलिस ने विपिन को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की गई. पता चला कि उसके साथ उसका साथी राजा भी मौजूद था. विपिन ने बताया कि साल 2016 में उसने यह वीडियो बनाया था.