दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: सात साल पहले शादी में की थी हर्ष फायरिंग, जानिए इतने साल बाद कैसे हुआ गिरफ्तार - पुलिस ने विपिन को हिरासत में ले लिया

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो युवक हाथ में राइफल लिए एक शादी समारोह के पास गोली चला रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं है. वे तो बस पीतल बरसाएंगे. हालांकि यह वीडियो साल 2016 का है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मामले में विपिन नाम के युवक का नाम सामने आया है जो खोड़ा का रहने वाला है.

गाजियाबाद में सात साल पहले शादी में हर्ष फायरिंग करने वाला धराया
गाजियाबाद में सात साल पहले शादी में हर्ष फायरिंग करने वाला धराया

By

Published : Feb 21, 2023, 10:11 PM IST

गाजियाबाद में सात साल पहले शादी में हर्ष फायरिंग करने वाला धराया

नई दिल्ली/गाजियाबाद: करीब सात साल पहले एक शादी में हर्ष फायरिंग हुई. सात साल बाद उसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और वह रायफल भी बरामद कर ली गई है, जिससे गोली चलाई गई थी. वीडियो में आरोपी कह रहे हैं कि वह तो पीतल बरसाएंगे उन्हें किसी का डर नहीं है.

मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. यहां का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो युवक हाथ में राइफल लिए एक शादी समारोह के पास गोली चला रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं है. वे तो बस पीतल बरसाएंगे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मामले में विपिन नाम के युवक का नाम सामने आया है जो खोड़ा का रहने वाला है. इसी के परिवार में साल 2016 में एक शादी थी जहां पर यह हर्ष फायरिंग की गई थी. पुलिस ने विपिन को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की गई. पता चला कि उसके साथ उसका साथी राजा भी मौजूद था. विपिन ने बताया कि साल 2016 में उसने यह वीडियो बनाया था.

इसे भी पढ़ें:JNU कैंपस में 19 फरवरी को हुआ था दो गुटों में झड़प, अब ABVP छात्रों ने कर दी बड़ी मांग

आपको बता दें, हर्ष फायरिंग को लेकर कानून काफी सख्त है. किसी भी समारोह में जश्न के नाम पर इस तरह से हवाई फायरिंग करना कानूनी तौर पर जुर्म है. जिसके लिए सख्त कार्रवाई का प्रावधान है. बताया जा रहा है कि यह लाइसेंसी राइफल विपिन के पिता के नाम पर है, जिसका लाइसेंस निरस्त करवाने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट प्रेषित कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने एक बार फिर सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई भी इस तरह हर्ष फायरिंग करके नियमों की धज्जियां उड़ाएगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें:BJP Protest Against Congress: PM मोदी के पिता को लेकर पवन खेड़ा के बयान पर बीजेपी का प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details