दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: भाजपा नेता के कार्यालय पर फायरिंग, सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

लोनी में लक्ष्मी सिनेमा रोड के पास भाजपा नेता अलीमुद्दीन अंसारी का ऑफिस है. अलीमुद्दीन अंसारी ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी कि उनके कार्यालय पर गोली चलाई गई है. इसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया. सीसीटीवी में कई लोग नजर आ रहे हैं जिनके हाथ में हथियार नजर आ रहा है. भाजपा नेता ने बताया कि जिस समय गोली चलाई गई उस समय उनके कार्यालय में उनके भाई मौजूद थे.

भाजपा नेता के कार्यालय पर फायरिंग
भाजपा नेता के कार्यालय पर फायरिंग

By

Published : Dec 3, 2022, 8:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक भाजपा नेता के कार्यालय पर फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. लोनी में लक्ष्मी सिनेमा रोड के पास भाजपा नेता अलीमुद्दीन अंसारी का ऑफिस है. अलीमुद्दीन अंसारी ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी कि उनके कार्यालय पर गोली चलाई गई है. इसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया. सीसीटीवी में कई लोग नजर आ रहे हैं जिनके हाथ में हथियार नजर आ रहा है. भाजपा नेता ने बताया कि जिस समय गोली चलाई गई उस समय उनके कार्यालय में उनके भाई मौजूद थे. उनका कहना है कि हमलावर 8 से 10 की संख्या में थे. चार राउंड फायरिंग के बाद पुलिस को सूचना दी गई. अलीमुद्दीन अंसारी का कहना है कि उनके भाई को फोन पर भी धमकी दी गई है. उनका कहना है कि आरोपियों के हाथ में राइफल थी.

भाजपा नेता के कार्यालय पर फायरिंग

ये भी पढ़ें:एलजी ने की अपराध रोकने के लिए दिल्ली में तेलंगाना एक्ट लागू करने की सिफारिश

सीओ रजनीश उपाध्याय ने कहा कि शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा फायरिंग की गई है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर तथ्यों की छानबीन की. सीसीटीवी को भी कब्जे में लिया गया है. मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इंडस्ट्रियल विवाद को लेकर उनका रिजवान से झगड़ा चल रहा था. अलीमुद्दीन अंसारी ने रिजवान का पक्ष लिया था, इसी के चलते अलीमुद्दीन अंसारी के कार्यालय पर पहुंचकर फायरिंग की. सीओ ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है जो भी तथ्य आगे सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details